हिमाचल - अग्निवीर निखिल डडवाल" ने अपनी सर्विस गन से अखनूर में खुद को मारी गोली,मौत ..
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के फौजी जवान की कश्मीर (Kashmir) में मौत हुई है. बताया जा रहा है कि अग्निवीर (Agniveer) निखिल डडवाल ने खुद अपनी जान ली है और सर्विस गन से खुद को शूट किया. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है और सेना (Indian Army) की तरफ से परिवार को जानकारी दी गई है. घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ. दरअसल, हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर शहर के वार्ड–11 के लाहलड़ी युवा अग्निवीर जवान कश्मीर के अखनूर में ड्यूटी पर तैनात था. इस दौरान बुधवार को उसने ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मार ली. फिलहाल, यह पता नहीं चल पाया है कि निखिल ने यह कदम क्यों उठाया, लेकिन परिवार को सेना ने सूचना दी है. घटना के बाद से निखिल के गांव में शोक को लहर दौड़ गई है.
बताया जा रहा है कि अखनूर क्षेत्र के टांडा में निखिल डडवाल ड्यूटी पर तैनात था. अभी 2 साल पहले ही वह अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती हुआ था और कुछ दिन पहले ही वह घर में छुट्टी काटकर दोहारा ड्यूटी पर गया था. इधर, अखिल की शादी के लिए भी घरवाले रिश्ता देख रहे थे.