राजनीति से प्रेरित है आर एस बाली के ऊपर ई०डी० की रेड-विजय कुमार
घुमारवीं- कहलूर न्यूज
कांग्रेस के दिग्गज नेता आर०एस० बाली के ठिकानों के ऊपर केंद्रीय जांच एजेंसी की रेड को युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विजय कुमार ने राजनीति से प्रेरित बताया है।प्रेस को जारी अपने वक्तव्य में यूंका प्रवक्ता ने कहा कि आर०एस०बाली ने बड़ी कम उम्र में राजनीति एवं बिजनेस में अपना नाम बनाया है जो उनके विरोधियों को रास नहीं आ रहा है इसलिए उनकी छवि को धूमिल करने के लिए ई०डी०को झूठी शिकायत करके केंद्रीय जांच एजेंसी को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है| दिग्गज कांग्रेसी नेता जीएस बाली के स्वर्गवास के बाद उनके राजनीतिक विरोधी आर०एस० बाली को जीतने नहीं देना चाहते थे परंतु उन्होंने लगभग 15000 वोटो से जीतकर रिकॉर्ड रच दिया एवं पहली दफा विधायक बनने के बावजूद कैबिनेट रैंक दर्जा प्राप्त कर लिया।बाली परिवार ने हमेशा युवाओं को राजनीति में आगे बढ़ाया है एवं युवाओं की हर संभव मदद की है।
बिजनेस के क्षेत्र में आर०एस० बाली ने नामी अस्पताल समूह फोर्टिज एवं विश्व प्रसिद्ध होटल हिमाचल लाए हैं जिससे स्थानीय लोगों एवं पर्यटकों को विश्व स्तरीय सुविधाएं मिली हैं साथ ही हिमाचल की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकी है।केवल मात्र आर०एस०बाली की लोकप्रियता एवं सफलता से चिंतित उनके विरोधी केंद्रीय जांच एजेंसी को गुमराह करके उनकी छवि को धूमिल करना चाहते हैं परंतु इसमें वह सफल नहीं होंगे।युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उनके साथ खड़े हैं।