रीता कुमारी बनी राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक पाठशाला मरहाणा प्रबंधन समीति की प्रधान
अजय शर्मा भराड़ी--///
घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के एप तहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक पाठशाला मरहाणा में अभिभावकों व अध्यापकों की आम सभा का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता पाठशाला प्रधानाचार्य रमेश संख्यान ने की, इस बैठक में वर्ष 2024-2027 के लिए पाठशाला प्रबंधन समीति का नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में रीता कुमारी गांव तुनसू निवासी को सर्वसम्मति से स्कूल प्रबंधन समिति का प्रधान चुना गया तथा 20 सदस्यों की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, इस अवसर पर पिछली कार्यकारिणी की अध्यक्षा दिव्यदर्शन भी उपस्थित रहीं।
प्रच्यानाचार्य ने पूर्व प्रधान दिव्य दर्शन का पाठशाला के लिए दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद किया तथा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। साथ मे नई कार्यकारिणी से भी पाठशाला के विकासात्मक कार्यों में भरपूर सहयोग देने की अपील की। इस अवसर पर अन्य लोगों के अतिरिक्त पाठशाला उपप्रधानाचार्य राजकुमार, एसएमसी प्रभारी सुनील कुमार चड्डा, मनोहर लाल, रमन कुमार व अनिल कुमार (V.T) उपस्थित रहे।