सुशील कुमार बने जेजवीं विद्यालय पाठशाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जेजवीं में विद्यालय प्रबंधन समिति की आम सभा की बैठकप्रधानाचार्य श्रीमती रेखा शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति की पिछली कार्यकारिणी का उनके विद्यालय विकास में उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर भंग किया गया उसके बाद नई कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया शुरू की गई जिसमें सुशील कुमार को प्रधान घोषित किया गया।
इसके बाद सर्व समिति से विद्यालय की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसके सदस्य बलवान ,मीना देवी,पूनम देवी, पूनम, कुमारी ,बलवंत ,सुरेंद्र, अंजना कुमारी ,मंजू कुमारी ,सुरेश कुमार अर्जुन कुमार, पवन कुमार ,प्रतिमा धर्मपाल ,सोनू वाला , अनिल कुमार , सुदर्शना कुमारी, देशराज, रीना ,पूजा गौतम ,निशा कुमारी, सविता कुमारी ,रमन देवी मंजू देवी, तरसेम कुमार, राजेंद्र प्रसाद ,पुष्पा देवी और सपना देवी बने।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुशील कुमार ने विद्यालय के विकास के लिए 3100 रुपए की राशि भेंट की तथा पाठशाला प्रशासन को सकारात्मक सहयोग देने का आश्वासन किया। पाठशाला प्रधानाचार्या रेखा शर्मा ने विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार तथा कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को और स्थानीय पंचायत की प्रधान श्रीमती रीना पुंडीर को बधाई दी।