इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना में 3173 महिलाओं के बचत खातों में एक करोड़ ब्यालीस लाख अठहतर हज़ार पांच सौ रूपये) की राशि जारी : डा निधि पटेल
अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर डा निधि पटेल ने आज यहां बताया कि इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना में 3173 महिलाओं के बचत खातों में जमा हुई स्वीकृत राशि।
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशालय, ईसोमसा के माध्यम से संचालित इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत जिला बिलासपुर में आदर्श आचार संहिता लागू होने से पूर्व यानि 16 मार्च, 2024 तक प्राप्त 3173 मामलों में प्रथम तिमाही अप्रैल, 2024 से जून, 2024 में (मु० 4500/-रू० प्रति लाभार्थी महिला) स्वीकृती प्रदान करने उपरान्त जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय के माध्यम से 1,42,78,500/- (एक करोड़ ब्यालीस लाख अठहतर हज़ार पांच सौ रूपये) की राशि जारी करने उपरान्त उपरोक्त सभी पात्र महिला लाभार्थियों के बैंक एवं डाकघरों के बचत खातों में सीधे तौर पर जमा की जा चुकी है। इस योजना के अन्तर्गत 1500/-रू की राशि लाभार्थी को प्रतिमाह दिए जाने का प्रावधान किया गया है।
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत आदर्श आचार संहिता से पूर्व प्राप्त सभी पात्र आवेदन पत्रों को स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। जिला बिलासपुर में आचार संहिता से पूर्व सभी तहसील कल्याण अधिकारियों के कार्यालयों में प्राप्त कुल 3276 आवेदन पत्रों को सरकार द्वारा स्वीकार करते हुए जिला बिलासपुर में कल्याण विभाग को 1,47,42,000/- रू० की राशि जारी करने उपरान्त उस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए तहसील कल्याण अधिकारियों द्वारा प्राप्त 3173 आवेदन पत्रों के दस्तावेजों की जांच किए जाने उपरान्त उन्हें योजना के नियमानुसार उपायुक्त स्तर पर स्वीकृति प्रदान कर राशि सरकार के दिशानिर्देशानुसार सम्बन्धित लाभार्थियों के बचत खाता में जमा की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त तहसील कल्याण अधिकारियों द्वारा उक्त अवधि मे प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जांच की प्रक्रिया जारी है। शीघ्र ही शेष 103 आवेदकों के पक्ष में राशि स्वीकृत करने उपरान्त जारी की जाएगी।