घुमारवीं में आपदा प्रबंधन की तैयारी व क्षमताओं का होगा गहन आकलन, मेगा मॉक ड्रिल शुक्रवार को
Type Here to Get Search Results !

घुमारवीं में आपदा प्रबंधन की तैयारी व क्षमताओं का होगा गहन आकलन, मेगा मॉक ड्रिल शुक्रवार को

Views

घुमारवीं में आपदा प्रबंधन की तैयारी व क्षमताओं का होगा गहन आकलन, मेगा मॉक ड्रिल शुक्रवार को 

घुमारवीं 13 जून 2024 

घुमारवीं में आपदा प्रबंधन के तैयारी व क्षमताओं का गहन आंकलन करने के लिए शुक्रवार को मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी उप मंडल अधिकारी गौरव चौधरी ने अभ्यास के लिए बुलाए गए आपदा प्रबंधन से संबंधित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

बैठक में  बारिश, बाढ़  भूस्खलन संबंधी मेगा मॉक ड्रिल को लेकर आपदा प्रबंधन से जुड़े हर पहलू पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि  घुमारवीं के पनियाला  शिव मंदिर के पास तथा कोठी स्कूल में राहत कैंप का आयोजन किया जाएगा और निर्धारित स्थलों और संस्थानों में बारिश बाढ़ भूस्खलन से प्रतीकात्मक नुकसान मानकर मॉक अभ्यास किया जाएगा।  घुमारवीं में आपदा प्रबंधन की तैयारियों व क्षमताओं का गहन आकलन एवं विश्लेषण किया गया 

उप मंडल अधिकारी गौरव चौधरी ने कहा कि मेगा मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य आपदा में प्रतिक्रिया योजना की प्रभावकारिता को परखना है, ताकि कमियों का पता लगा कर उन्हें समय से सुधारा जा सके। साथ ही इसका एक उद्देश्य सभी हितधारक विभागों व अधिकारियों को आपदा प्रबंधन को लेकर अद्यतन मानक संचालन प्रक्रियाओं और दिशा निर्देशों से परिचित कराना है। उन्होंने कहा कि बेहतर आपदा प्रबंधन के लिए विभागों की आपसी समन्वय बहुत जरूरी है।

उन्होंने बताया कि यह मॉक ड्रिल कल सुबह 9:00 बजे शुरू की जाएगी
इस अवसर पर डीएसपी चंद्र पाल,विनोद कपिल ,विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad