Himachal: 12वीं पास कंगना रणाैत 60 किलो चांदी, तीन लग्जरी कारों सहित 91 करोड़ से अधिक संपत्ति की मालिक
Type Here to Get Search Results !

Himachal: 12वीं पास कंगना रणाैत 60 किलो चांदी, तीन लग्जरी कारों सहित 91 करोड़ से अधिक संपत्ति की मालिक

Views

Himachal: 12वीं पास कंगना रणाैत 60 किलो चांदी, तीन लग्जरी कारों सहित 91 करोड़ से अधिक संपत्ति की मालिक

देश की हाॅट लोकसभा सीट बनी मंडी से भाजपा प्रत्याशी अभिनेत्री कंगना रणाैत करोड़ों की संपत्ति की मालिक हैं। 12वीं पास कंगना ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। कंगना के पास करीब 91,66,31,239 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है।  इसमें चल संपत्ति 28,73,44,239.36 करोड़ रुपये है। कंगना रणाैत के पास एक बीएमडब्ल्यू और एक मर्सिडीज बेंज कार है। इसके अलावा कंगना 3.91 करोड़ रुपये अधिक कीमत की मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस 600 4एम की मालिक भी हैं।



6.70 किलो सोने और  60 किलो चांदी के गहने
कंगना के पास पांच करोड़ कीमत के 6.70 किलो सोने के आभूषण, 50 लाख कीमत का 60 किलो चांदी, तीन करोड़ कीमत के हीरे के आभूषण हैं। कंगना के पास 62,92,87,000 करोड़ वर्तमान बाजार मूल्य की अचल संपत्ति है। इसमें मुंबई व मनाली स्थित घर, जीरकपुर में व्यावसायिक भवन सहित अन्य अचल संपत्ति शामिल हैं। 

कंगना के खिलाफ आठ आपराधिक मामले
वहीं कंगना पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने के तीन सहित कुल आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं। 

नामांकन से पहले कंगना ने पड्डल मैदान से लेकर डीसी ऑफिस तक रोड शो किया।। रोड शो में भाजपा के कार्यकर्ता नाचते-गाते, नारे लगाते हुए उपायुक्त कार्यालय के गेट तक पहुंचे। रोड शो के माध्यम से कहीं न कहीं भाजपा ने हाल ही में हुई कांग्रेस की नामांकन रैली का जवाब देने का प्रयास भी किया। इसके बाद कंगना रणाैत ने पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल और अपनी माता संग निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

इसके कंगना ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज उनके नामांकन को लेकर पूरे मंडी संसदीय क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिल रहा है। लोगों में इस बात को लेकर अधिक उत्साह है कि मंडी की बेटी आज चुनावी मैदान में है और उसे हर हाल में विजयी बनाना है। कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का मौका मिला है। मुझे बॉलीवुड में भी बहुत सफलता मिली है और उम्मीद है कि राजनीति के क्षेत्र में भी मुझे सफलता मिलेगी। 
".
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad