दधोल की प्रतिज्ञा बनी सेना मे लेफ्टिनेंट
जिला बिलासपुर की घुमारवीं तहसील के अंतर्गत आने वाले गाँव दधोल की प्प्रतिज्ञा ने अपने परिवार सहित अपने पूरे क्षेत्र का नाम देश भर रौशन कर दिया है इस खबर से इलाके मे ख़ुशी की लहर है प्रतिज्ञा के पिता कमलेश कुमार भारतीय सेना ऐ एम सी से नायब सूबेदार सेवानिब्रीत हैं और उनकी माता कांता देवी गृहणी है प्रतिज्ञा ने अपनी आरम्भिक सरस्वती बिद्या मंदिर दधोल से की फिर हिम आँचल पब्लिक सीनयर सकण्डरी स्कूल दधोल एवम सरस्वती विद्या मंदिर भटेड से की उसके बाद मिनरवा स्कूल घुमारवीं से
10+2 की अपनी पढ़ाई पूरी की उसके बाद बी एस सी नर्सिंग की शिक्षा सेना नर्सिंग कालेज जालंधर से पास की उसके बाद एम एस सी की शिक्षा डी एम सी लुधियाना से पास की सेना मे लेफ्टिनेंट बनने पर अब प्रतिज्ञा लखनऊ स्थित कमांड हॉस्पिटल (सेंटरल कमाण्ड )मे अपनी सेवाएं देगी
गाँव मे ख़ुशी का माहौल है सबका कहना है पहले हमारे गाँव के लड़को ने गाँव का नाम ऊँचा किया अब हमारे गाँव की बेटी ने भी साबित कर दिया की वो भी किसी से पीछे नहीं