भाग सिंह ने घुमारवीं थाने का संभाला कार्यभार
घुमारवीं
घुमारवीं थाने में भाग सिंह ठाकुर ने थाना प्रभारी का कार्यभार संभाला है। इससे पहले उन्होंने बिलासपुर जिला के कोट कहलूर व झंडूता में भी अपनीे सेवाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में नशे के बढ़ते प्रभाव को खत्म करना मुख्य लक्ष्य रहेगा। भाग सिंह 2018 बैच के इंस्पेक्टर हैं। वह मंडी जिले के पद्धर गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने यहां पर नशे के बढ़ते प्रभाव को खत्म करने के लिए लोगों से अपील की है कि पुलिस का सहयोग करें और कानून का पालन करें। साथ ही सामाजिक तत्वों को पकड़वाने में पुलिस की मदद करें।