सेना में लेफ्टिनेंट बनी बिलासपुर की नेहा ठाकुर, मिलिट्री हॉस्पिटल जोधपुर में देंगी सेवाएं
बिलासपुर : जिला बिलासपुर के तल्याणा स्थित समिला गांव की होनहार बेटी नेहा ठाकुर भारतीय सेना की मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में लेफ्टिनेंट बन गई है। नेहा की नियुक्ति मिलिट्री हॉस्पिटल जोधपुर में हुई है। इससे पहले नेहा ठाकुर नैनादेवी के मलेटा में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के रूप में कार्यरत थी। नेहा के सैन्य नर्सिंग सेवा में लेफ्टिनेंट बनने से गांव व क्षेत्र में खुशी का माहौल है। नेहा के पिता रमेश चंद ने बेटी की इस उपलब्धि पर कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है कि वह अब सेना में सेवाएं देकर देश सेवा करेगी। साथ ही अन्य परिजनों ने भी नेहा के लेफ्टिनेंट बनने पर खुशी जताई है।