शिमला के फागू में दर्दनाक हादसा, वाहन के खाई में गिरने से 19 वर्षीय युवक की मौ.त
शिमला जिला के तहत पुलिस चौकी फागू के अंतर्गत आती थरमटी-गदेवग सड़क पर एक स्कॉर्पियो वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान कृष पुत्र राजेश निवासी गांव नरैल, डाकघर कंडियाली व तहसील कुमारसैन के तौर पर हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात कृष अपने स्कॉर्पियो वाहन (एचपी 64ए-5500) में शालोघाट से गदयोग जा रहा था। इस दौरान वाहन खाई में जा गिरा। रात करीब साढ़े 8 बजे जब लोगों ने वाहन गिरने की आवाज सुनी तो तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा स्थानीय लोगों की मदद से युवक को सिविल अस्पताल ठियोग पहुंचाया,
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार वाहन सड़क से करीब 200 मीटर नीचे गिरा हुआ था जबकि युवक 40 से 50 मीटर पीछे गिर गया था। इस दौरान उसके सिर पर गहरी चोट लगी थी। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर युवक के शव काे सिविल अस्पताल ठियोग में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।