घुमारवीं अगेंस्ट चिट्टा अभियान के तहत संस्कार सोसाइटी घुमारवीं द्वारा "विद्यार्थी जागरूकता कैम्पेन" की शुरुआत
घुमारवीं-कहलूर न्यूज़
घुमारवीं अगेंस्ट चिट्टा अभियान के तहत संस्कार सोसाइटी घुमारवीं द्वारा "विद्यार्थी जागरूकता कैम्पेन" की शुरुआत नवालोक आदर्श विद्यालय खनसरा से की गई । संस्था के संस्थापक महेंद्र धर्माणी ने बताया कि संस्था घुमारवीं उपमंडल के स्कूलों में “पेंटिंग प्रतियोगिता” और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चो को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक कर रही है उन्होंने कहा की युवा पीढ़ी को चिट्टे के नशे से बचाना बहुत आवश्यक है उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की कि अपने माता से स्कूल की हर बात बताए और रास्ते किस से मिलते है इसकी भी जानकारी जरूर दे ताकि कोई भी गलत व्यक्ति आपके संपर्क में न आये ।
नवालोक आदर्श विद्यायल में पेंटिंग प्रतियोगिता में अक्षिता प्रथम, शिवम द्वितीय , आराध्या राणा तृतीय स्थान पर रही और स्लोगन प्रतियोगिता में सान्वी प्रथम, तमन्ना द्वितीय वंशिका तृतीय स्थान पर रही । स्कूल में प्रथम स्थान आने वाले को 200 रुपये, द्वितीय स्थान वाले को 150 रुपये, तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले को 100 रुपये इनाम राशि दी जाएगी । घुमारवीं में उपमंडल के सभी स्कूलों में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों की प्रतियोगिता उपमंडल स्तर पर करवाई जाएगी । उपमंडल स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को "संस्कार उत्सव में संस्था संस्था सम्मानित करेगी ।
उन्होंने कहा कि संस्था पिछले कई महीनो से घुमारवीं उपमंडल के गांव गांव में जाकर पंचायत प्रतिनिधियों, महिला मंडलों , युवक मंडलों और गांव के प्रबुद्ध लोगों के साथ मिलकर लोगों को जागरुक कर रही है और घुमारवीं के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं , आईटीआई में जाकर संस्था के लोग बच्चों को चिट्टे के दुष्प्रभावों से अवगत करवा रहे हैं ।