राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलाओं के छात्र रुद्राक्ष राणा
ने एनएमएमएस छात्रवृति परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त किया
अजय शर्मा भराड़ी---///
उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलाओं के नवम कक्षा के छात्र रुद्राक्ष राणा सपुत्र कुलदीप राणा ने एनएमएमएस छात्रवृति परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त किया है ,पाठशाला प्रधानाचार्य राम चंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एससीईआरटी सोलन द्वारा यह छात्रवृत्ति परीक्षा सत्र 2023 -24 के लिए ज़िला बिलासपुर में आयोजित करवाई गई थी और इस परीक्षा में रुद्राक्ष द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया गया और इस छात्रवृत्ति के दौरान छात्र को कक्षा नवम से लेकर बाहरवीं तक हर वर्ष 12000 रुपये मिलेंगे जो उसको पढ़ाई के साधनों के लिए उपयोगी होंगे
,इस अवसर पर प्रधानाचार्य व स्टाफ द्वारा एक सादे समारोह का आयोजन किया जिसमें रुद्राक्ष को बधाई दी व सम्मानित भी किया साथ हीप्रधानाचार्य ने पाठशाला के दूसरे बच्चों को भी इस तरह की प्रतियोगी परीक्षा व छात्रवृत्ति परीक्षाओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।उन्होनें रुद्राक्ष ,अध्यापकों व माता पिता को बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना की।