बस को ओवरटेक करते बाइक से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक की मौ.त
हमीरपुर जिला के उपमंडल भोरंज के कस्बे लदरौर में बुधवार शाम कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत का मामला सामने आया है। पंचायत प्रधान झरलोग मोनिका से मिली जानकारी के अनुसार लदरौर खुर्द विद्युत सब स्टेशन के समीप हाईवे बस स्टॉप पर भोटा से जाहू की ओर जा रही निजी बस सवारियों के लिए रुकी।
इस दौरान पीछे से तेज गति से आ रही कार ने जैसे ही बस को ओवरटेक किया तो सामने से आ रहे बाइक सवार की कार से टक्कर हो गई। कार की टक्कर से बाइक सवार दूर नाली में जा गिरा, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में बाइक सवार को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। बाइक सवार की पहचान साहिल पुत्र प्रवीण कुमार निवासी बस्सी के रूप में हुई है। इस बारे में थाना प्रभारी भोरंज मस्त राम नायक का कहना है कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेज दिया गया है।