उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाले गाँव भदसीं में श्रीमद्भागवत कथा से माहौल हुआ भक्तिमय
Type Here to Get Search Results !

उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाले गाँव भदसीं में श्रीमद्भागवत कथा से माहौल हुआ भक्तिमय

Views

उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाले गाँव भदसीं में श्रीमद्भागवत कथा से माहौल हुआ भक्तिमय


अजय शर्मा भराड़ी---///

पंडित सुरेश गौतम कर रहे भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का गुणगान।

गाँव भड़सीं रामअवतार, ओम प्रकाश व विष्णु शंकर के घर  में चल रही श्री मद्भागवत कथा में पंडित सुरेश गौतम ने कहा कि भगवान विष्णु कहते है कि सौ गलतियां कर के उसको सुधारने की इच्छा रखता है और पुण्य कार्य कर भगवान की शरण मे आता है तो उसके पाप मिटते है ,परतुं सौ गलतियां कर के भी खुद को महान बनने की कोशिश करता है उसका धड़ शिशुपाल की तरह भगवान विष्णु स्वयं अलग करते है अर्थात उसकी गलतियों की सजा उसे इसी युग में कर्मों के अनुसार भोगनी पड़ती है।उन्होंने कहा कि धर्म का मार्ग ही सतमार्ग है ।


मृत्यु अटल है ,और यही जीवन का सत्य है।राजा कंस ने भी अपने अंहकार के चलते अपनी बहन को कारावास में रखा और इसी अंहकार के चलते अत्याचार शुरू किए और अपने पाप के घड़े को भरने में लग गया।जैसे ही पाप कार्य पूरे हुए तो उस पाप का अंत करने भगवान कृष्ण ने अवतार लिया और कंस और उसके अत्याचारों को खत्म किया।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad