वन मित्र भर्ती के कारण ये सड़के रहेंगी बन्द घुमारवी क्षेत्र की
उपमंडलाधिकारी नागरिक घुमारवीं गौरव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि भराड़ी से चकराणा ठण्डोडा लझतां रोड,आई पीएच चौक घुमारवी से बडडू तक मोरसिघी रोड 8-2-2023 व 9-2-2023 को वन मित्र भर्ती के कारण बन्द किया जाना सुनिश्चित हुआ तक सभी तरह के वाहनों के लिए पूर्णतया बन्द रहेगी। उन्होंने बताया कि वाहनों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करे।