गुप्त नवरातों के चलते उपतहसील भराडी के ग्राम लढ़यानी में युवाओं ने लगाया खीर का भंडारा
अजय शर्मा भराड़ी---///
घुमारवीं उपमंडल की उप तहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाले लढयानी गांव में युवाओं ने खीर के भंडारे का आयोजन किया। गुप्त नवरात्रों के चलते इस भंडारे में खीर बनाई गई। खीर को आते जाते राहगीरों और वाहनों से यात्रा कर रहे लोगों को प्रसाद के रूप में वितरित किया गया है
स्थानीय युवाओं द्वारा बड़े प्यार से लोगों को खीर का प्रसाद वितरित किया। बताते चलें कि इन दिनों माता के गुप्त नवरात्रों के चलते खीर का बहुत ही महत्व माना जाता है। इसी कड़ी में युवाओं ने ने रविवार को खीर के भंडारे का आयोजन किया। इस भंडारे में 105 किलो दूध से खीर बनाई गई और लोगों को बांटी गई। आयोजन समिति सदस्यों अजय शर्मा, रजनीश धीमान ने कहा कि गुप्त नवरात्रों में खीर का प्रसाद खिलाना बहुत शुभ माना जाता है। इन नवरात्रों में लोग माता रानी के मंदिरों में जाकर पूजा व अर्चना भी करते हैं । इस अवसर , पर मौके संजीव कुमार, बोटी सुरेश कुमार सूबेदार संजीव अक्षय, साहिल, अमन, मंगल सिंह, आशीष, सन्नी, ओम प्रकाश, पवन, नवीन कुमार, हेम राज, तिलक राज, यशपाल , विपिन, , विवेक शर्मा , सुरेंद्र कुमार, अनमोल शर्मा, अजीत सिंह, रंजीव चौधरी, पुष्पा,सोना देवी,शिला देवी,कमलादेवी,प्रोमिला देवी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।