उपतहसील भराड़ी के गाँव लढ़यानी के शिव शहनाई पैलेस में 19 डोगरा रेजीमेंट ने अपने स्थापना दिवस पर के अवसर पर द्वितीय सैनिक पुनर्मिलन समारोह का आयोजन किया गया
अजय शर्मा भराड़ी---//
।उपतहसील भराड़ी के गाँव लढ़यानी के शिव शहनाई पैलेस में 19 डोगरा रेजीमेंट ने अपने स्थापना दिवस पर के अवसर पर द्वितीय सैनिक पुनर्मिलन समारोह का आयोजन किया गयाl इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सूबेदार मेजर आनरेरी कैप्टन अश्विनी कुमार शर्मा ने की तथा मुख्याथिति सेवानिवृत मेजर कृपाल सिंह ने बतौर शिरकत की। कार्यक्रम का आगाज सूबेदार मेजर आनरेरी कैप्टन अश्वनी कुमार शर्मा के संबोधन से हुआ। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम उन सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया इसके साथ ही उनकी याद में 2 मिनट का मौन भी रखा गया ।
इस अवसर पर सभी पूर्व सैनिकों ने इकट्ठे बैठकर अपने सेवा काल के दोनों को याद किया इस पुनर्मिलन समारोह में प्रदेश से लेकर पंजाब प्रान्त तक के पूर्व सैनिक उपस्थित रहे ,मेजर कृपाल ने कहा कि आज का दिन यादगार दिन है और सभी पूर्व सैनिक इस अवसर पर एकत्रित हुए है और सभी का सेना के लिए जो योगदान दिया उन पलों को याद किया।इस कार्यक्रम में मेजर कृपाल सिंह, सूबेदार मेजर आनरेरी कैप्टन अश्विनी कुमार शर्मा, सूबेदार आनरेरी कैप्टन सुभाष चंद्र ठाकुर ,विजय कुमार, राजेश कुमार ,रविंद्र कुमार ,मंजीत सिंह ,सुनील दत्त जोशी ,राजेश कुमार शर्मा सहित 100 पूर्व सैनिकों ने भाग लिया।