Himachal: सड़क हादसे में हिमाचल के जवान की मौत, अरुणाचल में ग्रेफ में तैनात था सैनिक
पालमपुर उपमंडल की पंचायत कंडी के द्रोवी गांव से अरुणाचल में ग्रेफ (जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स) में तैनात एक सैनिक की सड़क हादसे में मौत हो गई है। शनिवार को शव घर पहुंचने की उम्मीद है। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान से किया जाएगा।
प्रवीण कुमार अपने पीछे माता-पिता, पत्नी और दो छोटे बच्चे छोड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि सैनिक अपने दोस्तों के साथ अरुणाचल में बीती शाम सड़क पर जा रहे थे, तभी एक गाड़ी ने उनको टक्कर मार दी। इससे प्रवीण की मौत हो गई, जबकि उसके अन्य साथी घायल हो गए। पता चलते ही घर में माहौल गमगीन हो गया है। पत्नी और माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। तहसीलदार सार्थक शर्मा ने कहा कि उन्हें ऐसी सूचना मिली है।