प्रधानमंत्री के आह्वान पर प्राचीनतम मंदिर चरनुई में की गई सफाई
घुमारवीं
22 जनवरी को प्रभु श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत बाड़ी मझेरवा पंचायत के चरनुई मंदिर में गांव के लोगों व संस्कार सोसायटी घुमारवीं के सदस्यों ने मिलकर प्रधानमंत्री के आह्वान पर सफाई और मंदिर को सजावट की गई । संस्थापक महेंद्र धर्माणी ने कहा पूरा देश 550 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद सबके लिए यह गौरवमई पाल है "सबके राम सबमें राम" इस आस्था और श्रद्धा भाव के साथ हम सब राम भक्त इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बना रहे हैं ।
मंदिर कमेटी प्रधान सुरेंद्र ने बताया कि प्राचीनतम मंदिर श्री सीता राम चरनुई में सफाई की गई और आज मंदिर में 101 दिये जलाए जायेंगे और हलवा बनाया जा रहा है और एलईडी भी लगाई जाएगी ताकि प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लाइव देखा जा सके ।
सलाहकार सुरेश धर्माणी, पूर्व वार्ड पंच दीनानाथ धीमान , विवेक, रितेश, अजय धर्माणी, राजेश शर्मा, तिलक राज, वार्ड पंच वेद प्रकाश, पंकज, विक्की, केशव , तिलक राज , अनिल धर्माणी, जगतपाल, आदि उपस्तिथ रहे ।