...
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ने दधोल गावँ की फूलां देवी को दिया सहारा।
अजय शर्मा भराड़ी--///
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक दधोल शाखा में दधोल गावँ के सुनील कुमार सपुत्र प्रेमा राम ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 2 लाख रुपये का बीमा अपने बचत खाते से करवाया था ,इसी बीच अचानक सुनील कुमार की मृत्यु हो गयी व परिवार पर मुश्किल की घड़ी आ गयी,जैसे ही इस घटना का पता शाखा प्रबंधक महेंद्र सिंह को चला ,उन्होंने स्वर्गीय सुनील कुमार की पत्नी फूलां देवी को बैंक बुलाया व बीमा राशि को प्राप्त करने के लिए प्रयोग होने वाले दस्तावेजों की प्रतिलिपियाँ मांगी व बीमा कम्पनी को भेजकर क्लेम राशि के लिए आवेदन किया और जैसे ही दस्तावेज पूर्ण हुए तो बीमा कम्पनी ने बैंक के माध्यम से फूलां देवी को दो लाख रुपये का चेक बैंक में सौंपा।बैंक प्रबंधक महेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई बीमा योजनाओं का सभी ग्राहकों को लाभ लेना चाहिए ,यह योजनाएं लोगों के लिए चलाई गई है और कहीं न कहीं इन योजनाओं का लाभ मिलता ही है ,उन्होंने बताया कि फूलां देवी व उसके परिवार को यह राशि मुश्किल समय मे वरदान साबित हुई है।