भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में उपतहसील भराड़ी की समस्त पंचायतों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
अजय शर्मा भराड़ी---///
भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में उपतहसील भराड़ी की समस्त पंचायतों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।राम भक्तों ने मंदिरों में पूजा पाठ दीप जलाए व रामायण पाठ भी किया
।लढ़यानी ठाई माता मंदिर,भराड़ी, लेठवीं शनि मंदिर,गाहर,बाड़ा दा घाट,खेंरीं ,दधोल,मिहाडा, लदरौर, मरहाना, सलाओं ,लेहड़ी,बड़साय, सहित अन्य कई स्थानों पर भंडारों का आयोजन किया गया व रैली निकाली गई।स्थानीय लोगों ने बताया कि आज का दिन इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा ।लोगों ने प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को दीपावली मनाकर किया और सब जगह जय श्री राम के जयकारे सुनने को मिले।