अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव मेला एवं छिंज कमेटी की मेला की तैयारियों को लेकर एक विशेष बैठक भराड़ी में हुई सम्पन्न
अजमेरपुर मेला छिंज एवं मेला कमेटी की सांस्कृतिक कमेटी की बैठक मेला कमेटी अध्यक्ष करतार सिंह चौधरी की अध्यक्षता में भराड़ी में आयोजित की गई। इस बैठक में मेले 2 अप्रैल से 4 अप्रैल के दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को किस प्रकार आयोजित करना है इस बारे सांस्कृतिक कमेटी से विस्तृत चर्चा की गई। कमेटी अध्यक्ष करतार सिंह चौधरी ने बताया कि इस वर्ष भी 2 अप्रैल व 3 अप्रैल को दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अजमेरपुर क्षेत्र के तहत पड़ने वाले सभी सरकारी, निजी स्कूलों के कार्यक्रम , महिला मंडलो व स्वयं सहायता समूहों के कार्यक्रम आयोजित होंगे व 2 व 3 अप्रैल रात्रि में लोकल कलाकारों व बाहरी कलाकारों व 4 अप्रैल को स्टार नाईट का आयोजन किया जाएगा जोकि आकर्षण का केंद्र रहेगा।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्कूलों, महिला मंडलों व लोकल कलाकरों जो भाग लेंगे वो 25 फरवरी तक अपनी भागदारी सुनिश्चित करवा लें व अपने कार्यक्रम की अर्जी मेला कमेटी अध्यक्ष करतार सिंह चौधरी, सांस्कृतिक कमेटी सदस्य उप प्रधान ग्राम पंचायत गतवाड़ अजय शर्मा, रंजीव चौधरी के पास जमा करवा दें ।
उन्होंने बताया कि मेले में लोकल कलाकरों को मंच प्रदान करना हमारा उद्देश्य है जिससे अपनी संस्कृति की झलक जीवंत रहे। उन्होंने लोगों से इस बार मेले के स्वरूप को और बड़ा किया जाए व साथ ही इसके विस्तार को क्या सुझाव हो सकते है उसके लिए भी सुझाव मांगे हैं। इस बार मेले में सोनू टेंट हाउस लदरौर व सूर्या साउंड घुमारवीं साज सज्जा व साउंड का को जिम्मा सौपा गया है।