केंद्र सरकार को भेजे जाने वाले एनुअल बजट पर भी चर्चा
बैठक में केंद्र सरकार को भेजे जाने वाले एनुअल बजट पर भी चर्चा की गई। इसमें क्वालिटी एजुकेशन पर फोकस करने को कहा गया। इसके साथ ही मिड-डे मील के बजट प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। इस बार विभाग ने मिड-डे मील का 111 करोड़ का प्रपोजल तैयार किया है, जिसे भारत सरकार को भेजा जाएगा। इस दौरान कलस्टर स्कूलों पर भी सचिव ने विभाग से फीडबैक ली।
शिक्षा विभाग करेगा काॅलेजों की रैंकिंग, 75 काॅलेजों को नैक से एक्रिडिएशन लेने के निर्देश
शिक्षा विभाग अब प्रदेश के काॅलेजों की रैंकिंग करवाएगा। समीक्षा बैठक में उच्च शिक्षा निदेशक को राज्य के काॅलेजों की रैंकिंग की व्यवस्था शुरू करने के निर्देश दिए गए। इस व्यवस्था से काॅलेजों को नैक से एक्रिडिएशन लेने की प्रक्रिया में आसानी होगी। इस व्यवस्था से नैक से पहले ही कालेज की रैंकिंग हो सकेगी। इस दौरान प्रदेश के 75 काॅलेजों को नैक से एक्रिडिएशन लेने के निर्देश भी दिए गए। इस दौरान विभाग ने नैक के लिए बनाए काॅलेज कलस्टर की रिपोर्ट भी बैठक में रखी। इसमें काॅलेजों की ओर से क्या-क्या कदम उठाए गए हैं, इस बारे भी बताया गया। बैठक में टारगेट ग्रुप को समय पर अपने टारगेट पूरा करने के निर्देश दिए गए। गौर हो कि सरकार की ओर से हाल ही में टारगेट ग्रुप बनाए गए थे, जिसमें रूसा, नैक सहित काॅलेजों से जुडे़ प्रोजैक्ट को सुदृढ़ किया जाना था