दिव्यांगों की सुविधा के लिए घुमारवीं में बनाया जाएगा भवन, विधायक राजेश धर्मानी बोले दिव्यांगों के लिए और सुविधाएं जुटाने की जरूरत
Type Here to Get Search Results !

दिव्यांगों की सुविधा के लिए घुमारवीं में बनाया जाएगा भवन, विधायक राजेश धर्मानी बोले दिव्यांगों के लिए और सुविधाएं जुटाने की जरूरत

Views

दिव्यांगों की सुविधा के लिए घुमारवीं में बनाया जाएगा भवन, विधायक राजेश धर्मानी बोले दिव्यांगों के लिए और सुविधाएं जुटाने की जरूरत 

बिलासपुर 3 दिसंबर 2023

बिलासपुर जिला के राजकीय माध्यमिक पाठशाला भगेड़ में जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय  दिव्यांगता  दिवस का आयोजन किया गया। कार्यकम का आयोजन जिला प्रशासन बिलासपुर, जिला दिव्यांग कल्याण संघ, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता विभाग, समस्त गैर सरकारी संस्थाएं और रेड क्रॉस सोसाइटी के सौजन्य से किया जाएगा। घुमारवी  विधानसभा क्षेत्र विधायक राजेश धर्माणी ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा है कि दिव्यांगों की सुविधा के  लिए घुमारवीं में आधुनिक सुविधा लेस भवन का निर्माण किया जाएगा जहां  दूर दराज के क्षेत्र से आने वाले दिव्यांगों के लिए रात्रि ठहराव की सुविधा होगी। जिसके लिए जल्द ही डीपीआर तैयार की जाएगी।

राजेश धर्मानी ने कहा कि यूं तो हिमाचल सरकार और केंद्र सरकार की कई योजनाएं दिव्यांगों के लिए चलाई जा रही है मगर अभी भी यह महसूस किया जा रहा है कि दिव्यांगों को सशक्त करने के लिए अभी और अधिक  सुविधाएं जुटाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को मूल धारा में लाने के लिए समाज के सभी वर्गों को आगे आना होगा और  सभी को अपना सहयोग देना होगा।

 उन्होंने कहा की समाज में काई भी व्यक्ति मुख्यधारा से ना छूटे इसके लिए  समाज तथा सरकार  दोनों को एक साथ मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने  विभागों के अधिकारियो से आग्रह किया कि वह दिव्यांगो व्यक्तियों को सरकार  की योजनाओ का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें । जिला  में आयोजित  आकलन शिवरों में दिव्यांगो की प्रतिभा की जांच करने का आग्रह किया । ताकि उन्हें प्रतिभा के अनुसार रोजगार के अवसर प्रदान किया जा सके उन्होंने बताया की विकलांग जनों को सरकार द्वारा  नौकरियों में 4 प्रतिशत का आरक्षण दिया जा रहा है।


   उन्होंने बताया की समाजिक सुरक्षा पैशन के अन्तर्गत जिला बिलासपुर दिव्या 4,678  दिव्यांग लोगों को अपग राहत भत्ता प्रदान किया जा रहा है। विकलांग व्यक्तियों के लिए विशेष आईडी (UDID) जिला में UDID कार्ड 4586 बनाए गए है। UDID कार्ड धारक को हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बसों में मुफत सफर करने की सुविधा दी जाती है। दिव्याग बच्चे जिनकी न्यूनतम 40 प्रतिशत स्थाई दिव्यांगता है उन्हे पहली कक्षा से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक 625 रुपये से लेकर 3750 रुपये प्रति माह दिव्यांग छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। इस वित्तीय वर्ष के दौरान 120 दिव्यांग छात्रों को 13,69,570 रुपये छात्रवृत्ति प्रदान की जा चुकी है तथा कोई भी आवेदन लम्बित नहीं है। दिव्यांगों को समाज में सम्मिलित करने के लिए सरकार द्वारा  विवाह अनुदान प्रदान किया जा रहा है। जिसमे 40 प्रतिशत से 74 प्रतिशत दिव्यांग  व्यक्ति से विवाह करने पर 25000 तथा 75 प्रतिशत से 100 प्रतिशत दिव्यांग  व्यक्ति से विवाह करने पर 50000 रुपए की सहायता प्रदान की जा रही है। इस वित्तीय वर्ष के दौरान 8 व्यक्तियो को 2 लाख 75,000 हजार सहायता राशि प्रदान की जा चुकी है ।


 सरकार द्वारा दिव्याग व्यक्तियों को मुफत में पीजीडीसीए एवं डीसीए में एक वर्ष की अवधि का कम्पयूटर कोर्स करवाया जाता है। जिसमे उन्हें प्ररिक्षण के दौरान 1500 प्रति माह राशि प्रदान की जाती है तथा प्रशिक्षण उपरात 6 माह की अवधि तक दक्षता प्राप्त करने के दौरान 1800  रुपये प्रति माह प्रदान किया जाता है। दिव्यांगजन जिनकी न्यूनतम 40 प्रतिशत स्थाई दिव्यांगता है उन्हें कृत्रिम अंग संस्थाओं के गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से दिव्यांगों को दिलवाये जाते है।

  पूर्व विधायक तिलक राज ने कहा की प्रदेश सरकार  दिव्यांगो के उत्थान के काम कर रही है । दिव्यांगों के उत्थान के विना देश तथा प्रदेश प्रगति नहीं कर सकता है। 

जिला कल्याण अधिकारी रमेश बंसल ने मुख्यतिथि का स्वागत किया  और विभाग द्धारा चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी प्रदान की । उन्होंने बताया जिला बिलासपुर में दिव्यांग पेंशन के कोई लम्बित नही है। दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/प्रतयंग प्रदान करने के लिए जिला में आकलन शिवरों का आयोजन हर तहसील में 18 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक आयोजन किया जा रहा है। तहसील झण्डूता में 18 दिसम्बर को पचायत भवन झण्डूता, तहसील घुमारवीं में 19 दिसम्बर को रैन बसेरा घुमारवी, तहसील सदर में 20 दिसम्बर को पचायत भवन पजगाई तथा तहसील श्री नैना देवी जी में 21 दिसम्बर को मातृ आंचल आकलन के बाद निःशुल्क सहायक उपकरणों का वितरण किया जाएगा।

जिला दिव्यांग संग के प्रधान विनोद  ने दिव्यांगो की समस्याओं को रखा तथा रोजगार के लिए आरक्षण का बैकलॉक भरने का आग्रह किया और विधायक से दिव्यांगों  की मांगो को सरकार के समक्ष उठाने का आग्रह किया।

विधायक ने कार्यक्रम के दौरान रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से दिव्यांग जनों को कृत्रिम उपकरण वितरित किए।


अंतरराष्ट्रीय दिव्यंका दिवस के अवसर पर विभाग द्वारा विभिन्न खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए इसके अतिरिक्त विधायक राजेश धर्मानी ने दिव्यांग जनों से जुड़े सभी सामाजिक कार्यकर्ता और विभागों के अधिकारियों और कर्मचारी को भी सम्मानित किया।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad