घुमारवीं महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स की अनूठी पहल*
Type Here to Get Search Results !

घुमारवीं महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स की अनूठी पहल*

Views


*ये दीवार कुछ कहती है*

*महाविद्यालय मुख्य द्वार पर  देखा जा सकता है देश सेवा का जज़्बा*

*घुमारवीं महाविद्यालय के  एनसीसी कैडेट्स की अनूठी पहल*
 
*मुख्य गेट तथा बाहरी दीवार पर कैडेट्स की पेंटिंग कर रही आकर्षित*

राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं की एनसीसी आर्मी विंग यूनिट 4 एचपी (आई) कंपनी, हमीरपुर में  प्राचार्य राम कृष्ण के दिशानिर्देशों तथा प्रयासों में कैडेट्स को एनसीसी के मुख्य उद्देश्यों को समझाने हेतु विशेष गतिविधि का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स ने महाविद्यालय के मुख्य गेट व इसके आसपास के भाग को स्वच्छ व् सुन्दर बनाने हेतु गोद लिया है । कैडेट्स ने इस स्थान को साफ़ कर  क्यारियों में फूल लगा रहे हैं। कैडेट्स द्वारा इस स्थान की दीवारों पर रंग रोगन कर उन पर एनसीसी का लोगो, एनसीसी के उद्देश्य , कारगिल विजय दिवस , राष्ट्र सेवा , ड्रग्स से बचाव , स्वछता ,विभिन्नता में एकता तथा तान्या शेरगिल इत्यादि विषयों पर सुन्दर चित्र बनाए गए।



 इन गतिविधियों को एनसीसी कार्यकारी अधिकारी प्रो. राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में कराया गया। प्रो. शर्मा का कहना है कहा कि इन गतिविधियों का उद्देश्य कैडेट्स में अनुशासन , चरित्र, भाईचारा, निःस्वार्थ सेवा , रचनात्मकता, धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण  इत्यादि गुणों को विकसित करना है विद्यार्थियों ने स्वयं इन गतिविधियों का पुरे मन से किया तथा इन गतिविधियों का भरपूर आनंद लिया। 

यह सभी गतिविधियां सुबह कक्षाओं के शुरू होने से पहले आयोजित की गई ताकि कैडेट्स की शैक्षणिक गतिविधियाँ बाधित न हों । इस गतिविधि में नैना, शिवानी, राहुल, सोनिका,कनिका,आंचल ,उज्वल, शौर्य ,नवनीत प्रशांत , शिवांश ,अनमोल , कृतिका ,शिवम् ,विवेक,अनमोल इत्यादि कैडेट्स ने भाग लिया। प्रो. राजीव शर्मा ने प्रो.प्रीतम लाल, प्रो.बच्चन सभी समितियों के समन्वयक डॉ. सुरेश शर्मा तथा सभी प्राध्यापकों का इन गतिविधियों मे विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने तथा सहयोग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भविष्य में इस गतिविधि को बड़ा आकार देने की बात कही।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad