भाजपा प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र ने विधानसभा चुनावों में मिली ऐतिहासिक जीत को मोदी सरकार की विकास की जीत बताया
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र ने विधानसभा चुनावों में मिली ऐतिहासिक जीत को मोदी सरकार की विकास की जीत बताया है । उन्होंने इस जीत का श्रेयः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को देते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में जो विकास की नई गाथा मोदी सरकार ने लिखी है उसपर प्रदेश की जनता अपनी मोहर लगाई है ।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव परिणाम में कांग्रेस की तुष्टिकरण हुआ जातिवाद को नकार दिया है और मोदी सरकार के समावेशी और सर्वे स्पर्शी विकास को अपना समर्थन देकर उज्जवल व विकसित भारत की नींव को और मजबूत किया है । उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश का स्वाभिमान और गौरव पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित हुआ है और देश आत्मनिर्भर और विकसित होने की ओर अग्रसर है ।