भजन गायक अभिषेक सोनी का नया भजन "नाम जप लै" हुआ रिलीज
बिलासपुर।
हिमाचल के पौराणिक भजनों को संजोए रखने के साथ साथ लोक संस्कृति को भजनों के माध्यम से जीवंत रखने में अहम भूमिका निभा रहे भजन गायक अभिषेक सोनी का नया भजन "नाम जप लै" शुक्रवार को रिलीज हो गया। इस भजन को एसडीएम सदर बिलासपुर अभिषेक गर्ग (आईएएस) ने अभिषेक सोनी ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया। उन्होंने इसके लिए अभिषेक सोनी और उनकी पूरी टीम को बधाई दभजन गायक अभिषेक सोनी द्वारा गाए गए इस भजन को उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध संगीत निर्देशक परमजीत पम्मी द्वारा संगीतबद्ध किया गया है और लिखा भी इसे उन्होंने ही है। इस भजन में युवा कलाकार राघव शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई है।
भजन के वीडियो का निर्देशन युवा डायरेक्टर ईशान राजा ने किया है। जबकि, सह निर्देशक के रूप में अनिल वर्मा काम किया है। इस भजन में डायरेक्टर आफ फोटोग्राफी (डीओपी) आकाश वर्मा हैं। भजन को शूट करने में युवा गायक महेश बंसल का भी विशेष सहयोग रहा है। भजन की शूटिंग जिला मंडी के पंजाई वैली के आसपास की गई है। जिसमें विशेष रूप से ऋषि पुंडरीक जी के मंदिर में भजन के अधिकतर दृश्य फिल्माए गए हैं।
भजन गायक अभिषेक सोनी ने बताया कि भजन में जहां लोगों को अपने धर्म, पूजा पाठ से जुड़ने का संदेश देने दिया गया है। वहीं, जीवन के कटु सत्य के बारे में भी बताया गया है। इसके साथ ही ऋषि पुंडरीक जी के मंदिर की अद्भुत और मनोरम झलक भी भजन के माध्यम से दिखाई गई है। बताते चलें कि इससे पहले भजन गायक अभिषेक सोनी के कई भजन रिलीज हो चुके हैं। इन्हें प्रमोटर्स ऑफ सोशल एंड कल्चरल हैरिटेज ऑफ हिमाचल प्रदेश द्वारा मोस्ट पॉपुलर डिवोशनल सिंगर इन हिमाचल प्रदेश के अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। सोशल मीडिया पर इनके सैंकड़ों भजन हैं, जिसमें से कई भजनों को एक मिलियन (10 लाख) से अधिक दर्शक देख चुके हैं। इस अवसर पर ईशान राजा, निशांत कपूर, नवीन सोनी, सतपाल व सौरभ आदि उपस्थित रहे।