मिनर्वा के बच्चों ने शारीरिक रूप से अक्षम शिक्षक की मदद के लिए तैयार किया माॅडल
छात्र द्वारा तैयार किए गया माॅडल राज्य स्तर के लिए चयनित
घुमारवीं
मिनर्वा स्कूल घुमारवीं का छात्र सूर्यांश पठानिया राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी और प्रतियोगिता में शारीरिक रूप से अक्षम शिक्षक के लिए तैयार की गई चेयर का माॅडल प्रस्तुत करेगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सूर्यांश पठानिया का माॅडल बेहतर रहा। इसी को देखते हुए निर्णायक कमेटी ने सूर्यांश पठानिया के माॅडल को राज्य स्तर के लिए चयनित किया।
पाठशाला पहुंचने पर सूर्यांश पठानिया को प्रधानाचार्य परवेश चंदेल व स्टाफ सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य परवेश चंदेल ने बताया कि जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी और प्रतियोगिता में मिनर्वा स्कूल के दो बच्चों भाग लिया। दो दिवसीय प्रतियोगिता में तीन जिलों हमीरपुर, ऊना व बिलासपुर के छात्रों ने अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
मिनर्वा संस्थान की ओर से विद्यार्थियों ने नवीन विचारों पर आधारित मॉडल प्रदर्शित किया। विद्यार्थियों ने दिव्यांग शिक्षकों के लिए एक कुर्सी का माॅडल प्रस्तुत किया। इसमें बच्चों ने बताया कि इस चेयर की सहायता से दिव्यांग अध्यापक बच्चों को पढ़ाने में पूरी तरह से सक्षम होंगे। बच्चों ने माॅडल के माध्यम से बताया कि इस चेयर की सहायता से दिव्यांग अध्यापक ब्लैकबोर्ड के माध्यम से बच्चों को आसानी से पढ़ा सकते हैं। प्रधानाचार्य परवेश चंदेल तथा राकेश चंदेल, विनय शर्माए राजीव शर्मा आदि ने चयनित विद्यार्थी को बधाई दी।