जहरीला पदार्थ खाने से व्यक्ति की मौत, भराड़ी के जसवानी गांव में हुई घटना
भराड़ी थाना के तहत जसवानी गांव में एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खा लिया। व्यक्ति का उपचार एम्स में चल रहा था जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना मंगलवार शाम को हुई। जसवानी के धर्मपाल ने घर पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया
तबीयत बिगड़ते देख परिजन उसे सिविल अस्पताल घुमारवीं ले गए। वहां प्राथमिक उपचार देने के बाद धर्मपाल को एम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया। एम्स में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल ने बताया की जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।