घुमारवीं में गुग्गाघाट कस्बे के समीप कार दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौ*त.
पुलिस थाना घुमारवीं के तहत ग्राम पंचायत त्यून खास के गुग्गाघाट कस्बे के समीप बीती रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक घुमारवीं पुलिस को सुबह के समय सूचना मिली कि गुग्गाघाट के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। कार सड़क से करीब 300 फुट नीचे खेतों में पलटी हुई थी। घटनास्थल से करीब 150 फुट नीचे चालक का शव मिला। पुलिस ने दमकल विभाग की सहायता से शव को खाई से बाहर निकाला। मृतक की पहचान सुभाष चंद्र (40) पुत्र प्रेमलाल निवासी गांव त्यून खास के रूप में हुई है।
...
जानकारी के मुताबिक सुभाष हरलोग में एक ढाबा चलाता था। रात को ढाबे से अपने घर लौट रहा था कि इसी दौरान अचानक उसकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। रात का समय तथा सुनसान जगह होने के चलते किसी को हादसे का पता नहीं चल सका। सुबह जब लोग अपने खेतों की तरफ गए तो उन्हें हादसे की जानकारी मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि की है।