हिमाचल को मिले 3 नए IAS, तीनों अफसरों को AC टू DC लगाया
हिमाचल के IPS आनंद प्रताप BSF के IG बने
हिमाचल सरकार ने गुरुवार को ट्रैनिंग कर लौटे तीन IAS अधिकारियों को तैनाती दी है। वहीं हिमाचल के 1997 बैच के IPS अधिकारी आनंद प्रताप सिंह को केंद्र ने BSF का IG लगाया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हिमाचल के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना को पत्र लिखकर आनंद प्रताप सिंह को रिलीव करने को कहा है।
आनंद प्रताप सिंह अब अगले पांच साल तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहेंगे। एपी सिंह अभी दिल्ली में एडवाइजर सिक्योरिटी के साथ एपीटी (आर्म पुलिस ट्रेनिंग) का अतिरिक्त कार्यभार भी देख रहे हैं।
वहीं साल 2021 बैच के IAS इशांत जसवाल, विजय वरधान और नेत्रा मेटी हाल ही में मंसूरी से ट्रेनिंग कर लौंटे हैं। इशांत जसवाल को असिस्टेंट कमिश्नर (लीव रिजर्व) टू डिप्टी कमिश्नर (AC टू DC) चंबा, विजय वरधान को AC टू DC मंडी और नेत्रा मेटी को AC टू DC सोलन लगाया गया है।
सूबे के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। इन आदेशों के अनुसार, तीनों IAS ऑफिसर रेगुलर तैनाती होने तक इनकी सैलरी और भत्ते हिमाचल प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन शिमला से बनेंगे।
IAS की कमी झेल रही सरकार हिमाचल सरकार IAS की कमी से जूझ रही है। प्रदेश में IAS की सेक्शन स्ट्रेंथ 151 की है, जबकि राज्य में अब करीब 111 IAS रह गए हैं। इनमें भी कुछ अधिकारी सेंटर डेपुटेशन पर जा रहे हैं, जबकि कुछ रिटायर हो रहे हैं। इससे सरकार का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। ऐसे में नया IAS का मिलना राज्य के लिए अच्छा संकेत है।