उपमंडल झंडूता की एक युवती को भगाकर ले जा रहे जम्मू के दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। तीनों को तलाई थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है।।।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को 22 वर्षीय एक युवती लापता हो गई। परिजनों ने उसकी खोज शुरू की। पता चला कि वह दो युवकों के साथ भड़ोलीकलां में देखी गई। परिजनों ने इसकी जानकारी वहां मौजूद अपने परिचित लोगों को दी।
स्थानीय लोगों ने उसकी खोज की तो तीनों पकड़ लिए गए। सूचना तलाई थाना पुलिस को भी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंसी और तीनों को थाने ले गई। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। एक युवक की उम्र 22 साल और दूसरे की 32 साल है। दोनों जम्मू के उधमपुर के बताए जा रहे हैं। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।