.हारे का सहारा कामरू श्याम सेवा समिति घुमारवीं द्वारा खाटू श्याम के लिए श्रद्धालुओं का जत्था घुमारवीं से रवाना
अजय शर्मा भराड़ी----///
.हारे का सहारा कामरू श्याम सेवा समिति घुमारवीं द्वारा खाटू श्याम के लिए श्रद्धालुओं का जत्था घुमारवीं से रवाना समिति अध्यक्ष रवि शर्मा ,प्रधान विवेक सांख्यान ,उप प्रधान पंकज राणा सचिव मनोज कुमार ,कोषाध्यक्ष आशीष सोनी व प्रेस सचिव राकेश दुग्गल,सोहन लाल ने रवाना की।इस यात्रा में 65 श्रद्धालुओं ने भाग लिया व खाटू श्याम के दर्शन के लिए घुमारवीं उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु गए।...
रवि शर्मा ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य सनातन धर्म व संस्कृति को जीवंत रखने का है ताकि महाभारत काल के सबसे शक्तिशाली योद्धा के बारे में हमारी पीढ़ियां याद रखें।उन्होंने बताया कि यह यात्रा हर वर्ष आयोजित की जाएगी व समिति को बड़ा स्वरूप दिया जाएगा।समिति द्वारा निःशुल्क लंगर की व्यवस्था एम्स जैसे संस्थानों में भी किया जाता है।