विनायका पब्लिक स्कूल लदरौर का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम थीम संकल्प बड़ी धूमधाम से मनाया गया
अजय शर्मा भराड़ी---///
विनायका पब्लिक स्कूल लदरौर का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम थीम संकल्प बड़ी धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्याथिति भोरंज विधानसभा विधायक सुरेश कुमार रहे,जबकि कार्यक्रम के अध्यक्ष कांगड़ा भूमि ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष राम चंद पठानिया रहे,कार्यक्रम के वशिष्ठ आथिति व्यवसायी व सामजसेवी कमलदेवराव रहे।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व गणेश वंदना से हुई।विद्यालय प्रधानाचार्य सुनील कुमार व स्कूल प्रबंधक शगुन चड्डा द्वारा मुख्याथिति को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।उसके उपरांत स्वागत गीत के साथ वार्षिकोत्सव को आगे बढ़ाया गया।कक्षा नर्सरी ,प्रथम के बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गयी।
उपप्रधानाचार्य रीतू रणौत ने आये सभी अथितियों का स्वागत किया व साथ ही छात्र छात्राओं को कड़ी मेहनत के लिये भी प्रेरित किया।स्कूल प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सुनाई उन्होंने विद्यालय के इतिहास विकास पर प्रकाश डाला ,उन्होंने बताया कि प्रबंध समिति का विद्यालय को पूर्ण सहयोग रहता है साथ में अभिभावकों का मार्गदर्शन भी समय पर मिलता रहता है ,वर्तमान में विद्यालय में 26आध्यपक व 5 सेवादार व 400 छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे।
साथ ही विज्ञान मेले व खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।उसके उपरांत हिमाचल की संस्कृति ,देश भक्ति से ओत प्रोत जलियांवाला बाग एकांकी व सामाजिक कुरीतियों को लेकर एकांकी प्रस्तुत की गई।पहाड़ी नाटी,भक्ति गानों व पंजाबी गानों पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।उसके उपरांत कार्यक्रम अध्यक्ष राम चंद पठानिया ने अपने सम्बोधन में स्कूल वार्षिकोत्सव की प्रबंधन समिति को बधाई दी व स्कूल को अनुशासन का केंद्र है बताया,विद्यार्थियों को संस्कार ,शिक्षा गुणवत्ता देने में स्कूल का अपना महत्व है ,संस्कारों के साथ साथ आधुनिक शिक्षा देने में किसी भी संस्थान से पीछे नही है।
उसके उपरांत मुख्याथिति भोरंज विधानसभा विधायक सुरेश कुमार ने वार्षिकोत्सव की विद्यालय परिवार ,प्रबंधन समिति ,विद्यार्थियों व अभिवावकों को सफल आयोजन की बधाई दी साथ ही बच्चों के शिक्षा ,खेलों व अनुशासन के लिए भी पीठ थपथपाई ।उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक युग में आधुनिक शिक्षा के साथ साथ संस्कार व अनुशासन होना बहुत आवश्यक है और विनायका पब्लिक स्कूल इसका बहुत अच्छा उदाहरण है।जिस तरह हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया है वो अपने आप विधालय के अध्यापकों की मेहनत को दर्शा रहे है।उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता प्रदर्शन से ही दिख जाती है ,उन्होंने कहा कि स्कूलों में संस्कारयुक्त, गुणात्मक ,संस्कृति आधिरत शिक्षा देना जरूरी है।उन्होंने इस अवसर पर बच्चों को नशे की महामारी से दूर रहने का भी आह्वान किया साथ ही स्कूल को अपनी तरफ से वाटर कूलर व 21000 रुपये की राशि दी ।
उसके उपरांत कार्यक्रम स्कूल प्रबंधक शुगन चड्डा ने अपने संबोधन में कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी साथ ही आये सभी अथितियों का वार्षिकोत्सव का आने पर धन्यवाद किया साथ ही साथ ही अभिवावकों से भविष्य में भी सहयोग की अपील की।उसके उपरांत सभी मेधावी छात्र छात्राओं को शिक्षा,खेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।इस वार्षिक उत्सव में तरसेमा चौधरी ने भी स्कूल के वाटर कूलर भेंट किया साथ ही बहुत से अभिभावकों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमो से खुश होकर धनराशि भेंट की।
इस अवसर पर प्रबंधन समिति अध्यक्ष धीरज शर्मा,करतार सिंह चौधरी,रफ्तार सिंह,वीरेंद्र ठाकुर,रोहित ठाकुर ,रंजीव चौधरी, भरत शर्मा,विश्वनाथ ,जगत सिंह,रजनीश,राधिका,कविता,श्वेता,अजंलि,रंजुला,सीमा,रीता,शिखा,मनोज हेमराज,अनूपा सहित काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।