मध्यप्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के उपलक्ष्य पर घुमारवीं में दकड़ी चौक पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया
मध्यप्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के उपलक्ष्य पर घुमारवीं में दकड़ी चौक पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मिठाईयां बांट कर व पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार किया। घुमारवीं में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के फोटो को दूध से नहलाया।
इस दौरान पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग विशेष रूप से उपस्थित रहे। गर्ग ने कहा कि मध्यप्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ राज्यों में भाजपा को बड़ी जीत मिली है। जिसका श्रेय वहां के स्थानीय कर्मठ कार्यकर्ताओं, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा व गृह मंत्री अमित शाह सहित पार्टी के अन्य शीर्ष नेतृत्व को जाता है। गर्ग ने कहा कि तीन राज्यों की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और उनकी गारंटियों पर मुहर लगाई है।
इसके लिए उन्होंने सभी को बधाई दी। इस मौके पर मंडल महामंत्री जोरावर सिंह, पंकज चंदेल, किसान मोर्चा के अध्यक्ष देशराज शर्मा, नवीन शर्मा, मीडिया प्रभारी महेंद्र पाल रतवान, सचिव सरवन जम्वाल, संजय ठाकुर, बीडीसी सतीश ठाकुर, नरेश बब्बी, प्रवीण पजियाला, चन्दरशील, राजेंद्र, राज पटियाल, अशोक पठानिया, सुरेंद्र कौशल, रणवीर पटियाल , अंशुल बजाज, अंकुश चंदेल, बॉबी, कर्ण वीर, विशाल शर्मा, नवीन भारद्वाज, सचिन, नवीन व अंकित सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।