हिमाचल के पौराणिक भजनों को संजोए रखने के साथ साथ लोक संस्कृति को भजनों के माध्यम से जीवंत रखने में अहम भूमिका निभा रहे भजन गायक अभिषेक सोनी जल्द ही नया भजन "नाम जप लै" लेकर आ रहे हैं।
हिमाचल के पौराणिक भजनों को संजोए रखने के साथ साथ लोक संस्कृति को भजनों के माध्यम से जीवंत रखने में अहम भूमिका निभा रहे भजन गायक अभिषेक सोनी जल्द ही नया भजन "नाम जप लै" लेकर आ रहे हैं।
इस भजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। हाल ही में इस भजन की शूटिंग जिला मंडी के पंजाई वैली के आसपास की गई। जिसमें विशेष रूप से ऋषि पुंडरीक जी के मंदिर में भजन के अधिकतर दृश्य फिल्माए गए।
भजन गायक अभिषेक सोनी द्वारा गाए गए इस भजन को उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध संगीत निर्देशक परमजीत पम्मी द्वारा संगीतबद्ध किया गया है और लिखा भी इसे उन्होंने ही है। इस भजन में युवा कलाकार राघव शर्मा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। भजन के वीडियो का निर्देशन युवा डायरेक्टर ईशान राजा ने किया है। जबकि, सह निर्देशक के रूप में अनिल वर्मा काम कर रहे हैं। इस भजन में डायरेक्टर आफ फोटोग्राफी (डीओपी) आकाश वर्मा हैं।
भजन को शूट करने में युवा गायक महेश बंसल का भी विशेष सहयोग रहा है। भजन गायक अभिषेक सोनी ने बताया कि इस भजन में हिमाचली लोक संस्कृति की झलक और खूबसूरती के लिए उन्होंने इस क्षेत्र को चुना।
भजन में जहां लोगों को अपने धर्म, पूजा पाठ से जुड़ने का संदेश देने के साथ साथ जीवन के कटु सत्य के बारे बताया गया है। वहीं, पंजाई वैली के अद्भुत और मनोरम झलक भी देखने को मिलेगी। जल्द ही यह भजन अभिषेक सोनी ऑफिशयल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा।
बताते चलें कि इससे पहले भजन गायक अभिषेक सोनी के कई भजन रिलीज हो चुके हैं। इन्हें प्रमोटर्स ऑफ सोशल एंड कल्चरल हैरिटेज ऑफ हिमाचल प्रदेश द्वारा मोस्ट पॉपुलर डिवोशनल सिंगर इन हिमाचल प्रदेश के अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। सोशल मीडिया पर इनके सैंकड़ों भजन हैं, जिसमें से कई भजनों को एक मिलियन (10 लाख) से अधिक दर्शक देख चुके हैं।