युवा पीढ़ी बचेगी तभी देश बचेगा और आगे बढ़ेगा : धर्माणी
घुमारवीं
चिट्टे का कारोबार करने वालो को पकड़वाने का काम करना होगा , ताकि हमारी आने वाली युवा पीढ़ी जोकि देश का भविष्य है सुरक्षित रहे, ये बात संस्कार संस्था के संस्थापक वह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्मानी ने पट्टा पंचायत में "ghumarwin against चिट्टा" अभियान के अंतर्गत कही । नशा मुक्त समाज लिए हमे युवा पीढ़ी को जागरूक करना बहुत जरूरी है ।
महेंद्र धर्माणी ने कहा कि हमे बच्चों को अच्छा वातावरण देना, उन्हें समझना व बच्चों के साथ एक दोस्त की तरह रहना होगा ताकि बच्चे अपने माता-पिता के साथ हर बात को सांझा कर सकें कि वह स्कूल व कॉलेज के बाद कहां जाते हैं और किसी से मिलते है । उन्होंने कहा कि अगर हमारे गांव व आस पड़ोस में कोई भी अनजान व्यक्ति आता है तो बड़े बुजुर्गों को उसे पूछना होगा कि वह यहां क्या करने आया है ताकि कोई भी नशा बेचने वाला अनजान व्यक्ति हमारे गांव व आस-पड़ोस में ना आ सके । उन्होंने कहा कि अगर युवा पीढ़ी बचेगी तभी देश बचेगा और आगे बढ़ेगा जिसके लिए संस्कार संस्था द्वारा घुमारवीं की पंचायतों व शिक्षण संस्थानों में जाकर लोगों जागरूक करने का काम कर रही है ।
इस कार्यक्रम में पट्टा पंचायत के उप प्रधान मनोज कुमार, बीडीसी सदस्य सतीश ठाकुर , हरि सिंह, राम चंद, ईश्वर सिंह , लाल सिंह, जोड़ सिंह, कुलदीप, रूपलाल धीमान, जमना देवी, सुनीता कुमारी, बर्फी देवी, बिमल देवी, किरण कुमारी, श्यामलाल और सुभाष चंद आदि उपस्तिथ रहे ।