पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने भाजपा के दो विधायकों परएसीसी सीमेंट कारखाने व एनटीपीसी के खनन सैस की लगभग 90 करोड रूपये की राशि का दुरुपयोग करने का लगाया आरोप
Type Here to Get Search Results !

पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने भाजपा के दो विधायकों परएसीसी सीमेंट कारखाने व एनटीपीसी के खनन सैस की लगभग 90 करोड रूपये की राशि का दुरुपयोग करने का लगाया आरोप

Views

पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने भाजपा के दो विधायकों पर
एसीसी सीमेंट कारखाने व एनटीपीसी के खनन सैस की लगभग 90 करोड रूपये की राशि का दुरुपयोग करने का लगाया आरोप

बिलासपुर हिमाचल

प्रदेश काग्रेस कमेटी महासचिव वह सदर विधानसभा क्षेत्र के
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने भाजपा के विधायक व पूर्व मुख्य मंत्री के राजनैतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल व झंडूता के विधायक जेआर कटवाल पर एसीसी सीमेंट कारखाने व एनटीपीसी के खनन सैस की लगभग 90 करोड रूपये की राशि को सदर की अपेक्षा झंडूता चुनाव क्षेत्र में खर्च के करने के लिए न केवल नियम बदले । बल्कि इसकी सीमा को बाई एअर 5 किलो मीटर से 15 किलोमीटर कर दिया। 

सदर भाजपा कार्यकर्ताओं को इन नेताओं से जवाब मांगना चाहिए। ओर इन नेताओं को जनता के बीच में जाकर माफी मांगनी चाहिए बिलासपूर के परिधि गृह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खविंद्र सिंह सुक्खु की सरकार ने अपने दस माह के कार्यकाल में सदर विस क्षेत्र के विकास के लिए करोडों रूपये की राशि मंजूर की है। जो उनकी दूरदर्शिता को दर्शाता है। मुख्यमंत्री सुक्खविंद्र सिंह सुक्खू ने बिलासपुर सदर विस क्षेत्र के तहत दली, कुडाणी, मियां बंदला, चांदपुर सिंचाई योजना के लिए 1 करोड 73 लाख रूपये जबकि परनाल व मैहरी काथला के तहत आने वाले क्षेत्र की पेयजल की कमी को पूरा करने के लिए एक करोड मंजूर किया है। 



उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आय को दुगना करने के लिए अब सिचांई योजनाओ पर अधिक ध्यान दे रही है । जिससे किसान आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बन सके। इसी के चलते सुक्खु सरकार द्धारा दली, कुडाणी, मियां बंदला, चांदपुर सिंचाई योजना के लिए 1 करोड 73 लाख रूपये की राशि मंजूर की है । जिसमें नई मोटर लगाई जा रही है । जिसे अप्रेल माह तक शुरू करने की योजना है। वहीं , परनाल एवं मैहरी काथला क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार ने एक करोड मंजूर किया है । उन्होंने सदर विस क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री द्धारा विकास कार्यो के लिए करोडो रूपये की राशि मंजूर करने पर उनका आभार जताया।



".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad