राज्य स्तरीय विज्ञान सम्मेलन में भाग लेंगे मिनर्वा के होनहार
घुमारवीं
जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में मिनर्वा स्कूल के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा। इस सम्मेलन का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल पाठशाला घुमारवीं में किया गया। स्कूल के सात विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय विज्ञान सम्मेलन के लिए हुआ है।
प्रधानाचार्य परवेश चंदेल ने राज्य स्तर के लिए चयनित सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। बच्चों को सम्मानित करने के लिए स्कूल में एक सादे समारोह का आयोजन किया गया जहां सभी बच्चों को सम्मानित किया गया। बच्चों ने अपने विचार भी सांझा किए। परवेश चंदेल ने उन्होंने बताया कि जिला स्तर में सीनियर सेकेंडरी ग्रुप में मोस्ट एक्टिव स्टूडेंट शुभम शर्मा रहे। जबकि गणित ओलंपियाड के सीनियर वर्ग में आदित्या, सीनियर सेकेंडरी मैथ ओलम्पियाड ग्रुप से प्रिशा चौहान, साइंटिफिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट में सीनियर सेकेंडरी ग्रुप से अभिनव, युवराज, भूमिका व सीनियर सेकेंडरी में ओशर्वी ने बेहतर प्रदर्शन किया। वहीं मॉडल प्रतिस्पर्धा में वैदिक भक्त ने भी अपना शानदार प्रदर्शन किया।
इन विद्यार्थियों ने स्कूल का ही नहीं अपितु अपने माता पिता व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस सभी विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ है। इसके लिए बच्चों के साथ स्कूल स्टाफ बधाई के पात्र हैं। प्रधानाचार्य परवेश चंदेल व अन्य अध्यापकों ने सभी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
फोटो-बच्चों के साथ सामूहिक चित्र में सभी