इस सप्ताह होगी राज्य चयन आयोग की बैठक, कई भर्तियों के खुलेंगे रास्ते
इस सप्ताह कभी भी राज्य चयन आयोग हमीरपुर की बैठक होगी। बैठक में आयोग की अगली कार्यप्रणाली सहित भर्ती प्रक्रियाओं पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा आयोग का अगला रोडमैप तैयार करने पर भी विचार-विमर्श होगा। संकेत साफ है कि पिछले एक वर्ष से रोजगार की तलाश में भटक रहे शिक्षित बेरोजगारों की जिज्ञासाओं पर विराम लगाया जा सके तथा भर्ती परीक्षाएं सुचारू रूप से चलाई जा सकें।
इससे एक वर्ष से लटकी कई भर्तियों के आयोजित होने का रास्ता भी खुलेगा तथा भविष्य में भी अन्य विभिन्न विभागों में भी कई रिक्त पदों पर भर्तियां निकलेंगी। इस सप्ताह आयोग के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डा. राम कृष्ण पुरुथी आयोग कार्यालय का दौरा करेंगे। हालांकि अभी तारीख निर्धारित नहीं हुई है।