हिमाचल प्रदेश सरकार में घुमारवीं विधानसभा को मंत्री पद मिलने से कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर - कमलदेव राव
अजय शर्मा भराड़ी---///
हिमाचल प्रदेश सरकार में घुमारवीं विधानसभा को मंत्री पद मिलने से कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर है यह बात प्रसिद्ध व्यवसायी ,समाजसेवी व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलदेव राव ने कही ,उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा से विधायक राजेश धर्माणी को हिमाचल सरकार में मंत्री बनने से विकास को नई गति मिलेगी क्योंकि एक युवा मंत्री की युवा सोच के विकास के नए गतिमान स्थापित होंगे।
घुमारवीं विधानसभा में विकास की नई इबारत लिखने में राजेश धर्माणी प्रदेश के मुख्यमन्त्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के साथ मिलकर युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध करवाने के साथ साथ पर्यटन स्थलों को भी नया स्वरूप देकर व उनको विकसित कर पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा व राजस्व भी बढ़ेगा।मंत्री बनने के बाद विधानसभा में हर जगह मंत्री राजेश धर्माणी का स्वागत जनता ने गर्मजोशी के साथ किया उसी कड़ी में कमलदेव राव की अगुवाई में आज राजेश धर्माणी के एनआईटी के दौरे को जाते हुए हमीरपुर घुमारवीं सीमा पर लोगों ने पुष्प वर्षा व फूलों की मालाओं के साथ स्वागत किया ।