प्रिंस कपिल का गाना "तेरी गगरी' कपिल म्यूजिक स्टूडियो के यूट्यूब चैनल पर हुआ लॉन्च
हिमाचल में संगीत की दुनिया में कपिल ब्रदर ऐसे कम उमर के म्यूजिक डायरेक्टर हैं जो दर्शकों के टेस्ट को ध्यान में रखते हुए संगीत बनाते हैं इसी कड़ी में वह इस बार तेरी गगरी यानी मिट्टी का घरोलू हिमाचली नाटी लेकर सभी दर्शकों के बीच आए हुए हैं
जो आज कपिल म्यूजिक स्टूडियो के यूट्यूब चैनल पर लॉन्च हो गई
यूट्यूब पर लॉन्च होते ही यह फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी खूब वायरल हो गई
बताते चलें कि इस सोंग को हिमाचल बिलासपुर के सबसे कम उम्र के म्यूजिक और वीडियो डायरेक्टर तथा हुसन पहाड़ी, ठेकेदारा, नी पीनी ठेकेआली, हरियाणवी सॉन्ग पुलिस फायर जैसे हिट सोंग देने वाले प्रिंस कपिल ने गाया है।
इस सोंग मैं उनके छोटे भाई हिमांशु कपिल ने इस सोंग का मयूजिक और वीडियो डायरेक्ट किया है।
इस सोंग के प्रोड्यूसर सुभाष कपिल ने बताया की इस नाटी को हिमाचल कांगड़ा, पालमपुर की खूबसूरत व अलग अलग लोकेशनों पर शूट किया गया है।
प्रिंस कपिल के साथ हिमाचल की ही मॉडल ट्विंकल ने अपनी अदाकारी से तेरी गगरी हिमाचली नाटी में खूबसूरत भूमिका के साथ सजाया है।
मेकअप वंश शर्मा व डांस चांदनी शर्मा डांस ग्रुप तथा नीलकंठ आर्ट ने भी इस नाटी में अपनी अदाकारी दिखाई है।
हिमाचल के ही मशहूर राइटर बबलू बॉबी ने इसको लिखा है।
प्रिंस कपिल ने बताया की गगरी एक ऐसा वर्ड है जिसपर आजतक कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं आया था
तो हमने इस गाने के जरिए हिमाचल की संस्कृति को विश्व में दिखाने की कोसिस की है
जो दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।
उन्होंने सभी से इस सोंग को पूरा आशिर्वाद देने का आह्वान किया और बताया की आगे आने वाले प्रोजेक्ट में भी कुछ नया लेकर आ रहे है तो बने रहे कपिल म्यूजिक स्टूडियो के साथ हमेशा और आशीर्वाद हमेशा बनाए रखें।