-राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी में घुमारवीं महाविद्यालय के दो छात्रों ने हासिल किया तीसरा स्थान---
आबकारी एवं कराधान विभाग, हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित प्रश्नोत्तरी "टैक्स मैटर" में घुमारवीं महाविद्यालय के विद्यार्थियों प्रिया और अजय शर्मा ने राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर में आयोजित राज्यस्तरीय प्रश्नोत्तरी में तृतीय स्थान हासिल किया।
इस प्रश्नोत्तरी में पुरस्कार स्वरूप उन्हें ट्रॉफी और नकद राशि प्रदान की गई। प्रिया और अजय एमकॉम तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थी हैं।इस अवसर पर कार्य वाहक प्राचार्य प्रो.प्रीतम लाल ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रिया और अजय को बधाई और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकानाएं दी। इस अवसर पर महाविद्यालय वाणिज्य विभाग के डॉ. वासु गर्ग उपस्थित थे।