जेजवीं में हुआ विशेष कार्यक्रम आयोजित----एसएचओ ने दिया नशे से दूर रहने का ज्ञान---
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जेजवीं में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के आयोजन के अंतर्गत एसएचओ शाहतलाई अमिता चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। पाठशाला एनएसएस वॉलिंटियर्स एवं समस्त विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अमिता चौधरी ने नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि हमें नशे से दूर रहना चाहिए क्योंकि कोई भी नशा आदमी को अंदर से खोखला बना देता है।
उन्होंने बच्चों को बताया कि हमें नशे को जड़ से खत्म करना है इसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना है। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों, साइबर क्राईम तथा कैरियर गाइडेंस के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर पाठशाला की प्रधानाचार्य रेखा शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर नशा करना है तो पढ़ने, खेलकूद तथा संगीत का नशा कर अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें। उन्होंने मुख्य अतिथि को एनएसएस स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में हैड कांस्टेबल रंजीत तथा कांस्टेबल राजेन्द्र भी विशेष रूप से उपस्थित कार्यक्रम अधिकारी सतीश कुमार तथा सुदर्शना शर्मा ने मुख्य अतिथि का पाठशाला में आने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पाठशाला के सभी प्रवक्ता,अध्यापक, कर्मचारी तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।