बिलासपुर: फोरलेन पर नाकबंदी के दौरान कार से 1.914 किलोग्राम चरस बरामद, एक गिरफ्तार
बिलासपुर सदर पुलिस थाना टीम ने फोरलेन के जंक्शन मंडी-भराड़ी में एक कार से चरस की खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने मंडी-भराड़ी में यातायात चैकिंग के लिए नाका लगाया हुआ था। उसी समय वहां एक कार आई, जिसे मंडी जिला के जोड़ला गांव निवासी एक व्यक्ति चला रहा था।
पुलिस टीम ने जब उससे गाड़ी के दस्तावेज इत्यादि मांगे तो व्यक्ति कुछ घबरा-सा गया, जिस पर पुलिस टीम को शक हुआ। पुलिस ने जब शक के आधार पर कार की तलाशी ली तो उसमें से 1 किलो 914 ग्राम चरस बरामद हुई। डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने चरस की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।