हिम सर्वोदय स्कूल के छात्र "सरांश ठाकुर" ने वाद्य संगीत प्रतियोगिता में झटका पहला स्थान...
#हिम #सर्वोदय #स्कूल के सरांश ठाकुर ने वाद्य संगीत की राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। स्कूल के #प्रधानाचार्य राजेश कुमार गर्ग ने बताया कि वाद्य संगीत कला को बढ़ावा देने वाली संस्था स्पोर्टी ईरा किड्स डॉट कॉम ने सितंबर माह में एक राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की थी।
#इस #प्रतियोगिता में स्कूल के छात्र सरांश ठाकुर ने अपनी वाद्य संगीत की कलात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस शानदार सफलता पर आयोजक संस्था की तरफ से प्रतिभाशाली छात्र को श्रेष्ठता प्रशस्ति पत्र, स्मारिका व प्रथम स्थान के स्वर्ण पदक से सम्मानित किया है।
#स्कूल #प्रबंध #निदेशक #नीलम #महाजन ने छात्र को इस उपलब्धि पर शाबाशी दी है और उसे भविष्य में ऐसी सफलता के लिए शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया है।