घुमारवीं के सोई टिक्कर गांव में दर्दनाक हादसा, कार के खाई में गिरने से 2 की मौत
स्थानीय लोगों को जब हादसे का पता चला तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू करते हुए कार सवारों को खाई से निकाल कर घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस थाना घुमारवीं की टीम मौके पर पहुंच गई थी। मामले की पुष्टि डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि हादसे में मारे गए 2 लोगों के शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द किए जाएंगे। मामले में घुमारवीं पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही