NIT Hamirpur: एनआईटी में नशा करके पहुंची दो छात्राएं हॉस्टल से निकालीं, अनुशासन कमेटी ने की कार्रवाई
कथित नशे की ओवरडोज से एमटेक की छात्र की मौत के बाद एनआईटी हमीरपुर ने नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। शराब का अत्याधिक सेवन करने वाली बीटेक की दो छात्राओं को सोमवार को अनुशासन कमेटी ने हॉस्टल से बाहर निकाल दिया है। अब दोनों छात्राएं एक वर्ष तक संस्थान के छात्रावास में नहीं रह पाएंगी। छात्राएं रविवार रात शराब का सेवन कर संस्थान परिसर में पहुंची थीं
इसमें से कुल्लू जिले की रहने वाली एक छात्रा एनआईटी के गेट पर बेसुध हुई थी। इस पर एनआईटी प्रशासन ने हरकत में आते ही पहले तो छात्राओं का मेडिकल करवाया और एक छात्रा को प्राथमिक उपचार प्रदान किया। इसके बाद दोनों के माता-पिता को एनआईटी में बुलाया गया। रात करीब तीन बजे छात्राओं के अभिभावक संस्थान में पहुंचे तो छात्रा ने कबूल किया कि उसने हमीरपुर के एक होटल में शराब पी थी।