त्योहारों में सड़क व फुटपाथ पर समान न लगाएं दुकानदार-- गौरब चौधरी
त्योहारों के सीजन के मद्देनजर शहर में यातायात तथा अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए उप मंडल अधिकारी घुमारवीं कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता एसडीएम घुमारवीं गौरव चौधरी ने की ।इस बैठक में शहर के सभी व्यापारी मौजूद रहे इस बैठक में गौरव चौधरी ने व्यापार मंडल घुमारवीं से यह आग्रह किया गया कि दुकानदार भी इस त्योहारी सीजन में व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए प्रशासन का सहयोग करें ,साथ ही जो दुकानदार इस सीजन में सड़क के किनारे टेंट लगाकर सामान बेचते हैं या फिर जिन दुकानदारों द्वारा इस सीजन में सेल लगाई जाती है ।वह इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी तरह का अतिक्रमण सड़कों तथा फुटपाथ पर ना किया जाए।
क्योंकि बड़े त्योहार के मध्य नजर अत्यधिक भीड़ होने के कारण अतिक्रमण करने से राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए गए की शहर के बीचो-बीच किसी भी स्थान पर पटाखे ना रखें ।दिवाली पर पटाखे बेचने वाले दुकानदार केवल चिन्हित स्थानों पर ही पटाखे बेचें ।
बैठक में कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद घुमारवीं पंकज धीमान, व्यापार मंडल प्रधान हेमराज संख्यान तथा घुमारवीं शहर के व्यापारी मौजूद रहे हैं।